Ads Area

आजकल के ढोंगी बाबा || मत पड़ो इनके चक्कर में



 सात लाख रूपये दीजिये तो..

"राधे माँ" (जसबिंदर कौर) आपको गोद में बैठाकर आशीर्वाद देंगी और पन्द्रह लाख रूपये दीजिये तो आप राधे माँ को किसी फाइव स्टार होटल में डिनर के साथ "आशीर्वाद" ले सकते हैं!

"निर्मल बाबा" जो लाल चटनी और पानी पूरी में भगवान की कृपा दे रहा है!

"रामपाल" जो कबीर को पूर्ण परब्रह्म परमात्मा मानते हैं, और अपने नहाए हुए पानी को अपने भक्तों को पिला कर कृतार्थ करते है!

"ब्रह्मकुमारी" वाले हैं जो दादा लेखराज के वचनों को सच्ची गीता बताते हैं और परमात्मा को बिन्दुरुप बताते हैं!


"राम-रहीम" वाले घर पर माता-पिता की सेवा करें ना करें! अपनी बहू-बेटी-पत्नी को डेरे में सेवा करने भेज देते है, (जिसका हाल हम सभी देख चुके है) लेकिन वो अब भी अपने भक्तों का "पापा" (पिता) है! 


अभी कुछ दिन पहले हाथरस वाले सूरज पाल उर्फ भोले बाबा के सत्संग समापन के बाद बाबा के चरणों की रज लेने को लेकर भगदड़ मच गई थी। हाथरस हादसे में करीब 123 लोगों की मौत हुई

ऐसे और भी कई बाबा है...


कोई विदेशी इसका जिम्मेदार नहीं है!

जिसने अपनी दुकान जितनी भव्य सजायी वो ही उतना बड़ा "परमेश्वर" हो गया!

(बाबा जी को किसी भगवान पर विश्वास नहीं होता, बाबा जी Z+ सिक्योरिटी में बैठकर कहते हैं कि "जीवन-मरण पृकति के हाथ में है" भक्त श्रद्धा से सुनते तो हैं पर सोचते नहीं हैं!


बाबा जी हवाई जह़ाज में उड़ते हैं!

सोने से लदे होते हैं, दौलत के ढेर पर बैठकर बोलते हैं कि "मोह-माया मिथ्या है, ये सब त्याग दो"

अंधभक्त श्रद्धा से सुनते हैं पर सोचते नहीं हैं!

भक्तों को लगता है कि उनके सारे मसले बाबा जी हल करते हैं, लेकिन जब बाबा जी मसलों में फंसते हैं, तब बाबा जी बड़े वकीलों की मदद लेते हैं!


भक्त बाबा जी के लिये दुखी होते हैं लेकिन सोचते नहीं हैं, भक्त बीमार होते हैं तो डॉक्टर से दवा लेते हैं, लेकिन जब ठीक हो जाते हैं तो कहते हैं कि "बाबा जी ने बचा लिया" पर जब बाबा जी बीमार होते हैं, तो बड़े डॉक्टरों से महंगे अस्पतालों में इलाज़ करवाते हैं!

भक्त उनके ठीक होने की दुआ करते हैं लेकिन सोचते नहीं हैं!


भक्त अपने बाबा को भगवान समझते हैं!

उनके चमत्कारों की सौ-सौ कहानियां सुनाते हैं!

(जब बाबा जी किसी अपराध में जेल जाते हैं, तब वे कोई चमत्कार नहीं दिखाते)

तब भक्त बाबा के लिये लड़ते-मरते हैं, लेकिन वे कुछ सोचते नहीं हैं!


इन्सान आंखों से अंधा हो तो उसकी बाकी ज्ञान इन्द्रियाँ ज़्यादा काम करने लगती हैं, लेकिन अक्ल के अंधों की कोई भी ज्ञान इंद्री काम नहीं करती!

दादू दुनिया बावरी कबरे पूजे उत!

जिनको कीड़े खा चुके उनसे मांगे पूत !!

इसलिए साई कब्र पूजा की मूर्खता छोड़िए !

अतः जागृत बनें, तार्किक बनें!

सनातन धर्म का पालन कीजिए!


निवेदन: कृपया कोई अन्यथा न ले...

य़ह पोस्ट किसी की भावना को आहत करने के लिए नहीं बल्कि भाईयों को जगाने का प्रयास है l


वेद से बढ़कर कुछ नहीं, व्यक्ति पूजा विनाश का कारण है कर्म ही सबसे बढ़कर है, चमत्कार कर्म से होता है ढोंग से नहीं l


हम 900 वर्ष गुलाम क्यों हुए इसके पीछे एकमात्र कारण है वेद विमुक्त होना।


ऐसी ही मजेदार और रोमांचक पोस्ट पढ़ने के लिए Sunil Learning Point पर विजिट करते रहें 🙏❤️


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Area